चुनाव की तारीख की घोषणा – आम सभा में लिया गया फैसला
श्री खण्डेलवाल वैश्य समाज संस्था, झोटवाड़ा की 22वी आम सभा दिनांक 8.8.2021 रविवार को मान बाग विवाह स्थल कालवाड़, रोड झोटवाड़ा पर सम्पन्न हुई । आम सभा मे संस्था के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश कायथवाल के साथ निवर्तमान अध्यक्ष श्री नन्दलाल कूलवाल, पुर्व अध्यक्ष श्री राम रतन वैद, श्री राकेश कूलवाल, श्री राम अवतार मेठी के साथ 104 समाज बन्धुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आम सभा की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलन से हूई, श्री आनंद प्रकाश गुप्ता संयुक्त मंत्री ने गत आमसभा की कार्यवाही का विवरण पढ़कर सुनाया । श्री केदार प्रसाद गुप्ता कोषाध्यक्ष ने वर्ष 2019-21 के अंकेशित लेखों का विवरण प्रस्तुत किया । श्री हरिशंकर सेठी, महामंत्री द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । महामंत्री द्वारा वर्ष 2021-23 के आम चुनाव कराने पर चर्चा की ।
चुनाव प्रोग्राम इस प्रकार है :-
चुनाव कराने की दिनांक | 26 सितम्बर 2021 |
सदस्यता फार्म भरने की अंतिम तिथि | 25 अगस्त 2021 |
मतदान सुचि का प्रकाशन | 7 सितंबर 2021 |
बाकी प्रक्रिया चूनाव अधिकारी की सहमती से चुनाव अधिकारी श्री रामस्वरूप जी ताम्बी एवं श्री श्री कृष्ण खण्डेलवाल (एड्वोकेट) को चुनाव संयोजक बनाया गया |
अन्य विषयों पर चर्चा के पश्चात् अध्यक्ष महोदय ने पधारे हुए समाज बन्धुओं को धन्यवाद प्रदान किया । दिवंगत आत्माओं को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मीटिंग समाप्ति के पश्चात पधारे हुए समाज बन्धुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था थी ।